उत्तर प्रदेश: बरेली जनपद में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग बुधवार को शिक्षक की भूमिका में नजर आए। वह एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग में बीटेक और एमबीए के छात्रों को लैक्चर दे रहे थे। उन्होंने अपने जीवन की छोटी छोटी कहानियों के जरिए छात्राओं को प्रेरित किया। बेहतर जिंदगी जीने के लिए अभी से तैयारी करने पर जोर दिया। एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग में लैक्चर देने पहुंचे सीडीओ चंद्रमोहन ने बीटेक और एमबीए के छात्रों से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि सारी जानकारी किसी के पास नहीं होती, लेकिन इसे सवाल पूछ कर हासिल किया जा सकता है। सवाल पूछ कर कोई भी व्यक्ति खुद को नासमझ साबित नहीं करता बल्कि ताउम्र बेवकूफ बनने से बच जाता है। इसलिए सवाल जरूर पूछना चाहिए। इससे हमारा ही ज्ञान बढ़ता है। विद्यार्थियों के सवालों को उन्होंने एक एक कर नोट किया। फिर बोले, जीवन में करना क्या है। कैसे करना है। क्या होगा हमारा भविष्य। असफलताओं से कैसे निपटें। लगभग यही सवाल हैं आप सबके मन में। इन सबका जवाब मेरी असफलता और सफलता की कहानी से मिल जाएगा। अब तक की जिंदगी में मैंने भी तमाम काम किए हैं। बीटेक किया। स्टार्ट अप शुरू किया। एनजीओ के जरिये जिंदगी शुरू करने की कोशिश की। एमबीए किया। कारपोरेट में जॉब भी की। बाद में यूपीएससी में 25वीं रैंक के साथ आईएएस बना। बताया कि इस दौरान कई बार ऐसे मौके आए जब असफलता हावी थी लेकिन अपने डर को दूर किया, कमजोरियों से निजात पाई। नतीजा यूपीएससी में 25 वीं रैंक के साथ सामने आया। उनकी कहानी खत्म होने तक विद्यार्थियों को अपने सारे सवालों के जवाब मिल गए। इसके बाद सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति के साथ इंजीनियरिंग कालेज के मल्टीपर्पज हाल पहुंचे। जिम और पीजी ब्लाक में स्थापित 3-डी प्रिंटिंग लैब भी उन्होंने देखी। इस दौरान डीन डा.प्रभाकर गुप्ता, डीन प्लेसमेंट सेल डा.अनुज कुमार मौजूद रहे।