उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच के थाना हरदी के अंतर्गत राजी चौराहा पर शांतिपूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ सभी इष्ट मित्र एक दूसरे को गुलाबी रंग से लाल कर दिए सभी मित्रों एक दूसरे को पाकर खुशी से झूम उठे और डांस भी करने लगे बड़ी धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व जिसने सुरक्षा बल भी तैनात रहा सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे कहीं पर कोई दंगा नहीं हुआ हमें पुलिसकर्मियों पर गर्व है यह बातें शशिकांत दीक्षित मनोज दीक्षित भोली राम मिश्रा मनीष दीक्षित सचिन दीक्षित धर्मराज दुबे कई लोगों के द्वारा बताया गया उन्होंने कहा हमारे सुरक्षा बल हमारे लिए हर वक्त के लिए तैनात हैं हमें उनके ऊपर गर्व है उन्हीं के द्वारा आज हमें होली का पर्व बड़ी धूमधाम वो खुशी से मनाने का सौभाग्य मिला इसलिए हम पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हैं और हमारे सुरक्षा बलso हरदी आरपी यादव चौकी प्रभारी रविंदर सिंह विनोद कुमार सिंह कांस्टेबल रामसहाय हमारे होमगार्ड जवान आर के तिवारी और मीडिया प्रभारी विवेक शुक्ला राहुल शुक्ला आनंद पिंटू सिंह स्नेहशुक्ला मनोज अवस्थी शिवम पांडे बाल्मीकि सिंह काफी पत्रकार वह काफीपुलिस बल तैनाथ रहा वह गस्त करते रहे और पुलिसकर्मी व मीडिया प्रभारी ने सभी को हार्दिक बधाई भी दी और पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को भी कहा।
खबर एडिटर:कमलेश कुमार सीतापुर यूपी