उत्तर प्रदेश: सीतापुर जनपद के तहसील महामूदबाद मे सुभाष गागुली ने कहा किसानों की पहली पसंद देश का नम्बर एक ट्रैक्टर आयशर ट्रैक्टर्स जहाँ किसान भाइयों का लगातार दिल जीत रहा है वहीं अपनी इंडस्ट्री में काम करने वाले युवक और युवतियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देने का काम भी लगातार कर रहा है इसी क्रम में आयशर ट्रैक्टर लखीमपुर विशोक ट्रेडर्स में आयोजित सेंट्रल यूपी वर्कशाप टीम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें छेत्र सम्मानित और भरोसे मंद छ्ह डीलरसिप्स महमूदाबाद , बिसवाँ, लहरपुर ,सीतापुर की दो टीमों के साथ लखीमपुर के साथ सभी डीलर्स के सुपरवाइजर , टेली कॉलर और मैकेनिक स्टाफ ने हिस्सा लिया कम्पनी की तरफ से मुख्य अतिथि सुभाष गांगुली एरिया मैनेजर सेंट्रल यूपी , विजय सिंह सर्विस हेड, दिनेश सिंह सर्विस इंजीनियर,विपिन दुबे , विजय पाल के साथ सभी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की और पिछले एक साल में इंडस्ट्री के लगातार ऊंचाइयों पर पहुंचने के तरीकों के साथ और आने वाले समय में कैसे आगे अपनी इंडस्ट्री को बढाएं अपने सुझाव साझा किए पूरे साल में अच्छा कार्य करने के साथ कोरोना काल के दौरान किसान भाइयों को किसी भी तरीके की कोई भी दिक्कत न हो उसके लिए सभी जगह के लोगों का सम्मान किया गया जिसमें लखीमपुर से अपराजिता ,नैंशी , शिखा के साथ सीतापुर से रजिया को बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया सुधीर , इमरान , अमरपाल ने भी अच्छे कार्यों के लिये अपना नाम दर्ज कराया गया कार्यक्रम संचालन कर रहे लखनऊ से आये हुए विजय सिंह और दिनेश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए सभी के उज्वल भविष्य की कामना किया।
रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार वर्मा सीतापुर