*सीतापुर :- सिधौली सरकारी बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर एक युवती की मौके पर मौत*
*ब्रेकिंग न्यूज़ सिधौली*
*
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली में बड़ा हादसा लखनऊ की तरफ से आ रही बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर मोटरसाइकिल युवती की मौके पर मौत सिधौली की ग्राम पंचायत हरदोईया के निवासी रोली 17 वर्षीय पुत्री शियाराम अपने भाई के साथ भाई की बीवी की विदाई कराने ससुराल गयी थी।वापस आते समय करीब 7:30 के सयम सिधौली के महमूदाबाद चौराहे के पास लखनऊ की तरफ से आ रही सरकारी बस ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार रोली पुत्री सियाराम की मौके पर ही मौत हो गयी।बस की टक्कर लगते ही रोली बस की पहिया के नीचे आ गयी जिससे उसके सिर पर बस की पहिया चढ़ गई।फिर भी इन सरकारी बस वालों के ड्राइवरो की हिम्मत तो देखो बस को धीरे तक नही किया।आस पड़ोस के लोगो ने हादसा देखा तो दौड़ कर आये और घायलो को उठाया।सूचना मिलते ही मौके पर एस एच ओ सिधौली ने पहुँचकर मामले की जांच की खबर:एडिटर कमलेश कुमार सीतापुर यूपी