उत्तर प्रदेश:जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत तुरसेना के ग्रामीण पानी को तरस रहें हैं जी हां आपको बताते चलें कि लगभग एक माह से खराब पड़े सरकारी हैंडपम्प के कारण ग्रामीणों को बहुत परेसानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी सूचना ग्राम प्रधान व सिर्रेटरी को लिखित दे चुके हैं फिर भी कोई दखने तक नही आता है।लोगो का कहना है कि इस नल से लगभग 20 घरो में पानी जाता है मोहल्ले में कोई दूसरा नल भी नही है ऐसे में हम लोगो को खाना बनाना हो या जानवरो को पानी पिलाना हो 500 मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है।लोगो ने बताया कि इसकी सूचना हम लोगो ने 1076 व लिखित ब्लॉक में जाकर दिया था अस्वासन मिला था कि एक सप्ताह के अंदर समस्या का निवारण कर दिया जाएगा।साथ ही महिलाओं का कहना है कि पानी के समस्या के कारण एक सप्ताह से नहाया नही है।ब्लॉक के आलाधिकारी हमारी समस्या को नजर अंदाज कर रहे है।एक ब्यक्ति ने बताया कि सिर्रेटरी बलवीर कुमार को फोन किया जाता है तो काट देते हैं य फिर उठाते नहीं है।ऐसे में हम लोग किसके पास जाए कौन सुने हमारी।लोगो ने कहा जब किसी ने नही सुना तब आखिरी सहारा मीडिया बची थी।अब देखना यह है कि हमारी आवाज प्रशासन तक पहुँचती है य फिर हम लोग यू ही प्यासे ही मर जायेंगे।
रिपोर्ट ;- मो0 अरमान सीतापुर यूपी