उत्तर प्रदेश : जनपद सीतापुर के सिधौली कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व टीवी दिवस के मौके पर विनोद बक्शी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट निशुल्क परामर्श केंद्र की सूची वीणा खुराना द्वारा टीवी से ग्रसित 18 वर्ष से कम आयु के 32 बच्चों को मिल्क प्रोटीन का डिब्बा फल तथा मिल्क पाउडर देकर उन्हें गोद लिया गया कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीवी यूनिट डॉ जगदंबा प्रसाद त्रिवेदी विजय बहादुर सिंह संतोष यादव हिमांशु यादव राखी त्रिवेदी राहुल मौर्य व संस्था के काउंसलर काजल राय तथा रूपाली शुक्ला शामिल हुई
रिपोर्टे : मंजीत कुमार यादव सीतापुर