उत्तर प्रदेश:जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय सीतापुर व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के द्वारा अपराध वह अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01/04/2021 को मुखबिरी सूचना पर महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा महमूदाबाद से रेउसा जाने वाली रोड पर चतुरा बेहड़ा मोड़ से अवैध शस्त्र 01 अदद कट्टा 12 बोर मय 02 अदद कारतूस 12 बोर के साथ अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र विश्राम निवासी ग्राम श्यामपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को समय 1:30 am पर गिरफ्तार किया गया जिसके ऊपर पूर्व से 15000 रुपए का इनाम घोषित था थाना सदरपुर 19/2021 धारा 557/380/411 भादवि व मु० अ०सं 26/2021 धारा 457/380/411 भादवि मे भी वांछित है इसके पास मैं उक्त मुकदमा से संबंधित चोरी के ₹820 व 360 रुपए बरामद हुए तथा मु०अ०स०125/2021 धारा धारा 25(1B) आम्स एक्ट बनाम सुरेंद्र उपरोक्त पंजीकृत कर न्यायालय किया जा रहा है इस मौके पर पुलिस टीम उप निरीक्षक संदीप तिवारी उप निरीक्षक प्रवीण तिवारी कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल सत्य प्रकाश महमूदाबाद पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया
खबर एडिटर:कमलेश कुमार सीतापुर यूपी