*महमूदाबाद तुरसेना:- घर से सौच के लिया निकला 18 वार्षिय चाँद मोहम्मद गायब*
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम तुरसेना के रहने वाले नूरमोहम्मद का 18 वर्षीय पुत्र चांद मोहम्मद 13/01/2021 को सुबह 8 बजे घर से सौच के लिए निकला था तभी से लापता हो गया है।कॉफी खोज बीन करने व सभी रिस्तेदारो से बात करने पर भी लकड़े का कोई पता न चल सका।नूर मोहम्मद एक गरीब ब्यक्ति है जो कि लखनऊ में मजदूरी करता है उसको कल सूचना मिली कि उसका लड़का खो गया है फिर वह तुरन्त लखनऊ से घर आया जिसके बाद नूर मोहम्मद ने आज दिनांक 19/01/2021 को थाना महमूदाबाद व जिला अधिकारी महोदय को एप्लिकेशन दी जिसके के पश्चात पुलिस ने खोज बीन सुरु कर दी है।
Good