उत्तर प्रदेश :सीतापुर के तहसील महमूदाबाद के मशहूर शायर तय्यब उस्मानी का आज 70 साल की उम्र में ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया।जो पहले से प्रालिसिस से भी ग्रसित थे तय्यब उस्मानी उर्दू के अच्छे ज्ञाता के साथ – साथ कईं जिलों में तय्यब उस्मानी महमूदाबादी के नाम से जाने जाते थे,जिससे महमूदाबाद का नाम ऊंचाइयों पर पहुचा रहे थे इनके निधन पर कांग्रेस के जिला सचिव अयूब अहमद डंम्पी,वरिष्ठ पत्रकार इरफान मंसूरी,अब्दुल्ला खान,पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज जैन, डॉ0 प्रतीक सिंह,नूर आलम,डॉ0 आतिफ जावेद,कांग्रेस नेता मनीष शुल्ला आदि लोगो मे उस्मानी के निधन शोक व्यक्त किया ।