उत्तर प्रदेश: सीतापुर के तहसील महमूदाबाद में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा महमहूदाबाद चक्का जाम करने हेतु अपने कार्यालय चतुराबेहड़ से निकल कर नगर महमुदाबाद अपने लव लश्कर के साथ चक्का जाम करने योजना बना रहे थे तभी प्रशासन को इसकी भनक लग गई जिससे मौके पर पहुंच कर बातचीत कर चक्का जाम करने से रोका गया जिसे रैली के माध्यम अपने कार्यालय से निकल कर रामकुंडा चौराहा पर महमूदाबाद प्रशासन को सौपते हुए कहा कि हमारी जो मांगे हैं जो कानून पास किया गया है उसको तुरन्त खारिज किया जाय नही तो आंदोलन इसी प्रकार चलता रहेगा ज्ञापन सौंपने के बाद अपने कार्यालय वापस हो लिए।।