उत्तर प्रदेश :सीतापुर के तहसील बिसवां में किसानों को संबोधित करते पूर्व मंत्री कमलेश कुमार यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री द्वारा कस्बे के मास्टर कॉलोनी, एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम शंकरपुर, जंगल विलास, पड़रिया, जफराबाद आदि गांवों में चौपाल में किसानों से चर्चा हुई। इसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री कमलेश कुमार यादव ने किसानों के लिए बजट को पूरी तरह से निराशाजनक करार देते हुए कहा कि उनकी आय दोगुना करने के लिए नही बल्कि उनके ऋण को और बढ़ाने का इसमें प्रावधान किया गया है। यादव ने कहा कि किसानों के लिए बज़ट में कृषि ऋण का प्रावधान किया गया है, जबकि उनकी आय को दोगुना करने का कोई प्रावधान नही है।उन्होने कहा कि खेती के लिए सकल बजट आवंटन में लगभग सात प्रतिशत की कमी की गई है वहीं किसान सम्मान निधि के लिए प्रावधानित राशि में भी कटौती की गई है।उन्होंने आगे कहा कि लगातार कृषि औजार, खाद, बीज, दवाई और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी से खेती में लागत बढ़ गई है। इससे खेती भारी घाटे का सौदा बनती जा रहा है। किसान को इस घाटे से बचाने के लिए इस बजट में कोई अच्छी चीज दिखाई नहीं देती। बजट के नाम पर इस साल भी देश के किसान के हाथ में जीरो बजट का झुनझुना ही आया है। ग्राम रमुआपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भागवत कथा का रसपान भी किया एवं कथा व्यास से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव,रमेश यादव, मुलायम यादव, अजय यादव, धर्मेंद्र यादव, जीवन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्र वासी मौजूद रहे।