उत्तर प्रदेश: सीतापुर जनपद मे जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष राज सिंह मौर्य द्वारा जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया प्रदेश की बिगडती काननू व्यवस्था महगाई एवं आरक्षण समाप्त किये जाने एवं कीमिलेयर के व्यवस्था लागू किये जाने के विरुद्ध भागीदारी सक्षम मोर्चा के आवंटन पर जन अधिकार पार्टी द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की तरफ ले जाना चाहता हूँ प्रदेश के चारो तरफ बढते अपराध की घटनाएं आये दिन हो रही है प्रदेश सराकर के प्रशासन पर नियन्त्रण बिल्कुल खत्मा हो गया है प्रटोल डीज़ल की कीमत आसमान छू रही है किसानो को बधुवा मजदूर बनाया जा रहा हो मेडिकल प्रवेश मे आरक्षण खत्म कर दिया है लेकिन सराकर कुछ मानने के तैयार नही है इस सम्बन्ध मे जन अधिकार पार्टी द्वारा पिछले 1 जून से 7 जून तक प्रदर्शन किया है और लगातर प्रत्येक सोमवार को प्रदर्शन किया जा रहा है प्रदर्शन का 32 सोमवार है लेकिन सराकर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं