उत्तर प्रदेश:जनपद सीतापुर के सिधौली कस्बे के हाईवे पर ठेलिया सवार गोधना तिराहे से मनवा आ रहे थे ईदगाह मनवा चौकी के बीच में तेज रफ्तार से आ रहे इंडिगो कार UP 32GV2044 जोरदार टक्कर मारी जिससे दो व्यक्ति कि मौके दर्दनाक मौत हो गई जिसमे थाना अटरिया क्षेत्र के रायगंज मनवा गांव निवासी अब्दुल खलीब पुत्र सदीक अली और काजिम पुत्र जुबेदा जोकि अब्दुल खालीब का नाती था दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थाना अटरिया पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया वही बताते चलें नेकराम पुत्र पन्नू निवासी आलमपुर को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
रिपोर्ट: मंजीत यादव सीतापुर