उत्तर प्रदेश: सीतापुर जनपद की पुलिस त्यौहार को लेकर हुई सख्त।होली व सबेबारात दोनों त्योहारों को लेकर सीतापुर सदर बाजार का अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव कुमार ने राम सिंह गंज चौराहे से लेकर घंटाघर होते हुए लालबाग चौराहे तक पैदल मार्च करते हुए भ्रमण किया तथा व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना बढ़ रहा है इसलिए सभी दुकानदार मासक का प्रयोग करते हुए ही दुकानदारी करें नियमों का पालन ना करने वाले दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस भ्रमण में सीतापुर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित रामकोट प्रभारी संजीव कुमार सोनकर तानसेन गंज चौकी कांस्टेबल राहुल भदोरिया कॉन्स्टेबल डोली व अन्य तमाम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे
खबर एडिटर:कमलेश कुमार सीतापुर यूपी